इमरान की स्पीच का पाकिस्तान में ही उड़ा मजाक

2019-09-30 26,948

यूएन में इमरान खान के स्पीच का उनके ही देश में उड़ा मजाक। मुस्लिम लीग नवाज पार्टी की उज्मा बुखारी ने इमरान को लताड़ा। उज्मा बोलीं- इमरान ने यूएन में पाकिस्तान की बेइज्जती करा ली। उन्होंने कहा- पहले कहते हैं कि हमनें जिहादी ग्रुप बनाएं। फिर कहते हैं कि हमारे यहां कोई भी जिहादी ग्रुप नहीं हैं। इमरान यूएन में तालियां बजवाने के लिए लोग लेकर गए थे। उज्मा बोलीं- इमरान की पार्टी टि्वटर से हुकूमत चला रही है। कट कॉपी पेस्ट की पार्टी का ग्राउंड रियलिटी से कोई लेना-देना नहीं। ये लोग सिर्फ अपनी इमेज बिल्डिंग कर सकते हैं।

Videos similaires