झाबुआ. झाबुआ उपचुनाव में नामांकन दाखिल होने के पहले ही पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि यह चुनाव दो पार्टियों के बीच नहीं है, बल्कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच है। हमारा प्रत्याशी हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता है। यह बात उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भानू भूरिया के नामांकन दाखिल करने के पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कही।