पाकुड़. लगातार बारिश की वजह से महेशपुर के चंडालमारा में करोड़ों की लागत से बना बांसलोई पुल सोमवार सुबह बीच से टूट गया। दरअसल, उसके पिलर के धंसने से यह घटना हुई। पुल के टूटने से महेशपुर से अमरापाड़ा जाने के लिए लोगों को अब दूसरे पुल का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी में पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। ऐसे में लोग पुल पार करने के लिए रस्सी का सहारा ले रहे हैं और सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं।