उदित नारायण के साथ रानू का नया गाना

2019-09-29 8

बॉलीवुड डेस्क. रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की अगली फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' के लिए नया गाना रिकॉर्ड किया है। इसका वीडियो हिमेश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उदित नारायण और पायल के साथ खुद हिमेश ने भी सॉन्ग रिकॉर्ड किया है। गाने का टाइटल है 'कह रही हैं नजदीकियां...' है।