ह्यूस्टन में मोदी-ट्रंप ‘ब्रोमांस’ के बीच विनर हैं भारतीय अमेरिकी

2019-09-29 196

मोदी और ट्रंप Howdy Modi किसके लिए कर रहे थे? ह्यूस्टन के विशालकाय स्टेडियम में दोनों वहां मौजूद तीसरी सबसे बड़ी ताकत यानी प्रवासी भारतीय-अमेरिकियों की आर्थिक, बौद्धिक और राजनीतिक आधार को लुभाने की कोशिश कर रहे थे. वही इस आयोजन के सबसे बड़े विजेता रहे