नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की सात दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार रात दिल्ली लौट आए। इस मौके पर दिल्ली के सभी 7 सांसद और वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा पालम एयरपोर्ट पर मौजूद थे। एयरपोर्ट के बाहर कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मोदी ने कहा, “मैं 130 करोड़ देशवासियों का अभिनंदन करता हूं। 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद अमेरिका गया था, लेकिन इस बार जो फर्क महसूस किया है। दुनियाभर के नेताओं में भारत के प्रति आदर बढ़ा है। इसका कारण 130 करोड़ हिंदुस्तानी हैं, जिन्होंने दुनिया को लोकतंत्र की ताकत समझाई।”