बिग बी ने कहा-आपके बिना संगीत अधूरा 

2019-09-28 1

बॉलीवुड डेस्क. लता मंगेशकर के 90वें जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए एक स्पेशल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें बिग बी ने कहा-लता जी जीवन में कई रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका कोई हिसाब नहीं होता। न देने वाले जानते हैं कितना दिया. न लेने वाले जानते हैं क्या-क्या लिया। ऐसे रिश्तों में सिर्फ आदर-सम्मान और श्रद्धा होती है। इन रिश्तों की संज्ञाएं नहीं होतीं। ऐसे ही एक रिश्ते का नाम है लता दीनानाथ मंगेशकर। लता जी आपको 90 वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। बिग बी ने आगे कहा कि मैं मराठी में आज का संवाद करना चाहता था, लेकिन अपनी खराब मराठी से ऐसा नहीं कह सकता था। मैं मानता हूं कि साहित्य कला से हमारा व्यक्ति मत बनता है वो हमारे चरित्र की नींव होते हैं। आज भी जब मन विचल होता है तो मैं बाबू जी (हरिवंश राय बच्चन) की कविताएं पढ़कर शांत हो जाता हूं। हम भाग्यशाली हैं कि हमारा जन्म लता जी के दौर में हुआ. लता जी का जब कोई गीत, भजन या गजल सुनता हूं तो मन बंद कमरे से निकलकर लता जी की आवाज के साथ चल पड़ता है। अमिताभ बच्चन ने कहा, लता जी के सुरों के बिना संगीत पूरा नहीं होता। लता जी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।