ilyas-used-to-suman-name-for-blackmail-to-jalipa-barmer-society-manager
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले की जालीपा ग्राम सेवा सहकारी समिति के मैनेजर रतनसिंह की आत्महत्या के मामले में चौंका देने वाला खुलासा है। रतनसिंह ने एक सुमन नाम की महिला व अन्य प्रताड़ना से आकर जान दे दी थी, मगर अब पांच माह बाद यह खुलासा है कि जो सुमन बनकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी वो महिला नहीं बल्कि पुरुष है। उसका नाम वास्तविक नाम इलियास है, जिसे पुलिस ने जोधपुर से जोधपुर से गिरफ्तार किया है।
बाड़मेर शहर कोतवाल रामप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी इलियास पुत्र रमजान निवासी होथियोनियों की बस्ती देरासर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए रेखा देवी के नाम से फर्जी सिम ले रखी थी। जालीपा के व्यवस्थापक व लुणु निवासी रतनसिंह को सुमन नाम की महिला बनकर कॉल करके प्रताड़ित करता था। परेशान होकर रतनसिंह ने 6 अप्रैल 2019 को एक निजी होटल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।