दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नवरात्र में 3 अक्टूबर से नई दिल्ली से कटरा स्टेशन के बीच चलने लगेगी। इससे दिल्ली से कटरा के बीच का सफर 12 घंटे के बजाय 8 घंटे में पूरा हो सकेगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि गृह मंत्री अमित शाह इस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली से रवाना करेंगे।