मुंबई. भारत की दूसरी स्कॉर्पीन क्लास सबमरीन आईएनएस खंडेरी आज नौसेना में शामिल हो गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ की मौजूदगी में आईएनएस खंडेरी के साथ पी-17ए वर्ग के पहले युद्धपोत आईएनएस नीलगिरी और युद्धपोतों को खड़ा करने के लिए ड्रायडॉक का भी मुंबई नेवल डाॅकयार्ड पर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर राजनाथ ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास के लिए हम जो कदम उठा रहे हैं उन्हें वैश्विक समर्थन मिल रहा है। लेकिन पाक इस मुद्दे पर हर किसी के दरवाजे पर जा कर कार्टून बनाने वालों के बीच मजाक का मुद्दा बना है।