आम का चटपटा मसालेदार मुरब्बा, आम का छुंदा या आम का खट्टा मीठा अचार बनाने की सबसे अनोखी और सरल विधि

2019-09-27 60

आज मैं आपको आयुर्वेद के बहुत सारे गुणों से भरा हुआ आम का चटपटा मुरब्बा बोलिए, छुंदा बोलिए या खट्टा मीठा अचार बोलिए | यह अचार की विधि इस तरीके का अचार आज तक आपने कभी भी बना कर नहीं देखा होगा| मैं 100% sure हूं एक बार इस वीडियो को देखिए और अपने परिवार वालों के लिए यह आम का खट्टा मीठा अचार या छुंदा जरूर बनाइए khane में बहुत ही स्वादिष्ट है| इसकी विधि मैं आपको बता रही हूं |