दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की जीत

2019-09-27 91

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए उपचुनाव में कांग्रेेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने कांटे की टक्कर में अपने प्रतिद्वंदी भाजपा की ओजस्वी मंडावी को 11192 वोटों से शिकस्त दी है। शुक्रवार को आए उपचुनाव के नतीजों में जनता ने प्रदेश सरकार के 9 महीने के काम-काज को गले से लगाते हुए विधानसभा में बस्तर से भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया। कांग्रेस की इस जीत के बाद भाजपा को बस्तर की एकलौती अपनी सीट से हाथ गंवाना पड़ा है। भाजपा विधायक भीमा मंडावी की 9 अप्रैल को नक्सली हमले में हत्या के बाद यह सीट खाली हुई थी। इसके बाद भाजपा ने उनकी पत्नी ओजस्वी मंडावी को मैदान में उतारा था। 

Videos similaires