कोलंबो। खतरनाक बॉलर लसिथ मलिंगा को कौन नहीं जानता। लेकिन इन दिनों श्रीलंका में एक और बॉलर मशहूर हो रहा है। 17 साल के मथीशा पथीराना का बॉलिंग एक्शन मलिंगा जैसा है। हाल ही में उन्हाेंने घरेलू मैच में ट्रिनिटी की ओर से डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने महज 7 रन देकर 6 विकेट झटक लिए। उनकी यॉर्कर के आगे सारे बल्लेबाज पस्त नजर आए। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रीलंका का अगला मलिंगा कहा जा रहा है।