सेना ने जारी किया आतंकियों को खदेड़ने का वीडियो

2019-09-27 5,320

जम्मू-कश्मीर. भारतीय सेना ने शुक्रवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में 30 जुलाई को एलओसी से पाकिस्तानी आतंकवादी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। सेना ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें चार आतंकवादी भागते नजर आ रहे हैं। सभी आतंकवादी भारतीय जवानों की ओर से की गई गोलीबारी के बाद लौट गए। इससे पहले 18 सितंबर को भी सेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के आतंकवादियों के शवों को दिखाया गया था।