Yuvraj Singh, who announced his retirement earlier this year, has alleged that the India team management tried to hasten the end of his playing days for the national team. Saying that new challenges were constantly being placed in front of him to prove himself, Yuvraj lamented that no one sat down with him and conveyed the team’s plans to him.Yuvraj said, “Never thought that I would be dropped after being the man of the match in 2 games out of the 8-9 I played after the Champions Trophy 2017.
युवराज सिंह ने इस साल 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। तब उन्होंने कहा था कि संन्यास लेने का फैसला कड़ा है। मैदान से विदाई के बारे में सोचा था, लेकिन यह नहीं हो पाया। इसका मुझे मलाल रहेगा। हालांकि, अचानक ऐसा फैसला क्यों लेना पड़ा इस पर उन्होंने कहा था कि वक्त आने पर बताएंगे। अब शायद वह वक्त आ गया है, तभी तो उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान संन्यास लेने के कारण को उजागर किया।युवराज ने आरोप लगाया, भारतीय टीम प्रबंधन को मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म कराने की जल्दी थी। खुद को साबित करने के लिए मेरे सामने लगातार नई चुनौतियां रखी जा रहीं थीं।
#YuvrajSingh #YuvrajSinghRetirement #YuvrajSinghInterview