इंजीनियर ने पत्नी, दो बच्चों को जहर देकर की खुदकुशी

2019-09-27 162

इंदौर. क्रिसेंट वाटर पार्क के रूम नं. 211 में बच्चों के साथ दंपति की मौत के मामले में पुलिस कमरे से मिले लैपटॉप और मोबाइल की जांच में जुट गई है। वहीं सुबह दिल्ली से इंदौर पहुंचे परिजनों ने इसे ब्लाइंड केस बताते हुए कहा कि यह कैसे हो गया हमें भी समझ नहीं आ रहा है। अभिषेक परिवार के साथ चार साल पहले ही इंदौर शिफ्ट हुए थे। वे बहुत खुशमिजाज थे। हमारा पूरा परिवार काफी क्लोज था, इसलिए हर छोटी-बड़ी बात हम एक-दूसरे से शेयर करते थे। यदि उन्हें कोई परेशानी होती तो वे जरूर हमें बताते। इतनी बड़ी घटना कैसे हुई हम बस यही जानना चाहते हैं।

Videos similaires