RBI ने फैसला बदला, लेकिन PMC बैंक ग्राहकों की परेशानी बरकरार

2019-09-26 200

संकट में फंसे पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहक अब अपने खाते से दस हजार रुपये निकाल सकेंगे. पहले उन्हें छह महीने में 1000 रुपये ही निकालने की इजाजत थी. हालांकि Reserve Bank के ताजा आदेश के बाद भी लोगों की बेचैनी बनी हुई है. भारी भीड़ की वजह से सब लोग पैसा निकाल नहीं पा रहे हैं यानी लोगों को अपने ही पैसों के लिए तरसना पड़ रहा है. ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि उनका पैसा बचेगा या नहीं. कहीं बैंक डूब तो नहीं जाएगा?
#PMCBank #PMC

Videos similaires