जब WWE के मालिक को ट्रम्प ने कर दिया था गंजा

2019-09-26 2,384

यूएस प्रेसिडेंट ट्रम्प का 2007 का वीडियो वायरल। इस वीडियो में ट्रम्प WWE रिंग में दिखाई दे रहे हैं। और उन्होंने WWE के ओनर विंस मेकमेहॉन की पिटाई कर दी थी। दरअसल, एक फाइट में विंस ने रेसलर उमागा पर दांव लगाया था। वहीं, ट्रम्प ने बॉबी लेश्ले को चुना था। लेकिन फाइट में चीटिंग होने लगी, क्योंकि रेफरी विंस के बेटा था। वाे फाइट में बेईमानी करके अपने पिता को जिता रहा था।

तभी मशहूर स्टोन कॉल्ड स्टीव ऑस्टन रिंग में रेफरी बनकर आते हैं। और फाइट ट्रम्प के रेसलर बॉबी लेश्ले जीत जाते हैं। इसके बाद ट्रम्प पीट-पीटकर विंस को रिंग में बैठाकर गंजा कर देते हैं। करीब 12 साल बाद ये वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। ट्रम्प के फैंस का कहना है कि अगर चुनाव में ट्रम्प को नहीं जिताया। तो ट्रम्प उन लोगों को ठीक ऐसा ही हाल करेंगे

Videos similaires