पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक ने पहली बार अपने वेतन पर बात की है। उनके मुताबिक, “मैंने पीसीबी से कहा था कि मुझे उतना ही वेतन दिया जाए जितना पूर्व कोच मिकी ऑर्थर को मिलता था।” श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले इस पूर्व कप्तान ने मीडिया से बातचीत की। इसी दौरान उनसे सैलरी और पीसीबी पर कई तीखे सवाल पूछे गए। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्बाह का वेतन 28 लाख रुपए (पाकिस्तानी मुद्रा) महीने है। इस लिहाज से वो टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री से काफी पीछे हैं।