इको फ्रेम से कंट्रोल होंगे घर के सारे स्मार्ट डिवाइस

2019-09-26 242

गैजेट डेस्क. ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एलेक्सा का लेकर रोजाना नए इनोवेशन कर रही है। कंपनी ने हाल ही में वियरेबल एलेक्सा डिवाइस पेश किए, इसमें रिंग और फ्रेम शामिल है। अमेजन ने इको फ्रेम को तैयार किया है। इसकी मदद से बिना हाथ लगाए एलेक्सा इस्तेमाल किया जा सकता है।  फ्रेम को पहनकर एलेक्सा की मदद से फोन कॉल्स लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा जरूरी कामों के रिमाइंडर सेट किए जा सकते हैं और स्मार्ट होम डिवाइस भी कंट्रोल किए जा सकते हैं।  इको फ्रेम में वीआईपी फिल्टर लगे हैं। जिसके मदद से यूजर को सिर्फ फोन के नोटिफिकेशन की आवाज सुनाई देगी। यह आसपास की अन्य आवाजों को फिल्टर कर देता है। इसमें न कोई डिस्प्ले है न कोई कैमरा जिसकी वजह से इस लाइटवेट फ्रेम को दिनभर पहना जा सकता है। इस फ्रेम में चार माइक्रो स्पीकर्स लगे हैं। जो अमेजन ओपन-ईयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इस तकनीक की मदद से साउंड सीधे कानो में पहुंचता है। इससे आसपास खड़े लोगों को आपकी आवाज नहीं सुनाई देती। यूएस में इसकी कीमत 12000 रुपए है। इसे सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Videos similaires