स्कूल की छात्रा से गैंगरेप, हिन्दू संगठन और एबीवीपी द्वारा रैली

2019-09-26 42

स्कूल की 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा से गैंगरेप। स्कूल के छात्रों ने ही दिया नावालिग से गैंग रैप की खिनौनी बार्दात को अंजाम। नाबालिग से गैंगरेप के विरोध में आज कई संगठनों सहित हिन्दू संगठन और एबीवीपी कार्यकरताओ द्वारा रैली निकाली गई जिसके बाद स्कूल पहुचकर जमकर नारेबाजी की ओर रैली शामिल उत्पातियों ने स्कूल गेट पर पत्थरबाजी शूरी करदी जिससे हालात बेकाबू हो गये। स्कूल के गेट यर अन्य जगह पत्थरबाजी की गई।

Videos similaires