इस्लामाबाद. भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से पूछताछ के दौरान अफसरों ने मारपीट की। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अफसर अब्बासी से इस कदर नाराज था कि उसने पूर्व प्रधानमंत्री को पानी का गिलास भी फेंककर मार दिया। अब्बासी को भ्रष्टाचार के मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से ही वो नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो यानी नैब की हिरासत में हैं।