जानवरों की तरह जाल डालकर पकड़ा गया ये पहलवान

2019-09-26 333

मुरादाबाद. मुगलपुरा थाना इलाके के पीरगैग मोहल्ले में गुरुवार सुबह एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। आने जाने वाले लोगों को बिन बात पीटना शुरू कर दिया और गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को उस पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मछली का जाल डालकर उस पर काबू पाया गया और हाथ पैर बांधकर अस्पताल ले गए। जहां से उसे मेंटल अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवक डेढ़ साल पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का बाउंसर था।