IRCTC के बाद रेलवे की 2 और कंपनी Railtel और IRFC का आएगा IPO
2019-09-26
996
IRCTC के बाद रेलवे की 2 और कंपनी Railtel और IRFC का IPO भी इसी साल आएगा. सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इन दोनों कंपनियों को शेयर मार्केट में उतारने की मंजूरी दे दी है.