मेडिकल के बाद हनीट्रैप मामले आरोपी आरती दयाल को दिया गया वीआईपी ट्रीटमेंट। एमवाई अस्पताल से लेते समय, गीता भवन के पीछे एक जूस की दुकान पर गाडी रुकवा कर बुलवाया मोसंबी का जूस। कैमरा देख भागे पुलिस कर्मी, जूस लेकर आये युवक से कहा, यह कैमरा लेकर घूम रहे है उन सब के सामने फेक दो, मीडिया पर दिखाया पुलिस ड्राइवर ने अपना गुस्सा।