जांच के लिए इंदौर पहुंचे एसआईटी प्रमुख शमी

2019-09-25 129

इंदौर. हनी ट्रैप मामले में जांच के लिए गठित एसआईटी के प्रमुख संजीव शमी बुधवार को इंदौर पहुंचे। इंदौर पहुंचने के बाद शमी ने एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के साथ मामले को लेकर चर्चा की। एसएसपी के साथ बैठक से पहले मीडिया को देखकर उन्होंने हाथ जोड़े और कहा कि काम कर लें...। हालांकि बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कहा कि मामले में जो भी अपराधी होगा उसका नाम सामने आएगा। रही बात कि किसे कहां ले जाया जा रहा है यह सब जांच का हिस्सा है जिसे पब्लिक डोमेन में नहीं लाया जा सकता।