चेन्नई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी कैम्पों को लेकर बड़ा बयान दिया। तमिलनाडु के चेन्नई में राजनाथ ने कहा कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद फिर शुरू हुए आतंकी कैम्पों को दोबारा तबाह करने के लिए सेना तैयार है। हमारी सेना, वायुसेना और नौसेना ने अब तक कई आतंकी साजिशों को ध्वस्त किया है।