Indian Army to open Siachen Glacier Army Post For Common People . Army Chief Bipin Rawat recently said that the paths of Siachen, the world's highest battlefield, can be opened for the common people as well. But the matter is still being considered and no decision has been taken. Let me tell you that there is no restriction for the people of the place to go to this place, but now these paths can be opened for the rest of the people.
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने हाल ही में कहा कि आम लोगों के लिए भी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन के रास्ते खोले जा सकते हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में विचार किया जा रहा है और कोई फैसला नहीं किया गया है। बता दें इस जगह पर वहां के आस-पास के लोगों के जाने के लिए किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है लेकिन अब बाकी लोगों के लिए भी ये रास्ते खुल सकते हैं।
#SiachenBaseCamp #IndianArmy #Touristplace