CBI investigation in death of navodaya vidyalaya student
मैनपुरी। यूपी के जनपद मैनपुरी में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा की लाश हॉस्टल में संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकी मिली थी। परिजनों ने इस मामले में एक छात्र के अलावा प्रिंसिपल और एक कर्मचारी के विरुद्ध थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले में 7 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी ना होने पर जिला प्रशासन से छात्रा के माता-पिता बार-बार सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे। माता-पिता और अन्य परिजन नगरपालिका स्थित शहीद स्मारक पार्क में 2 दिन से अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठ गए। यह हड़ताल जिला प्रशासन के गले की फांस बन गई क्योंकि छात्रा के माता-पिता को कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन खुलेआम मिल रहा था।