Gear up: लॉन्च हुआ टीवीएस एन टॉर्क 125 का रेस एडिशन

2019-09-25 1

टीवीएस ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर एन टॉर्क के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। ये स्पेशल एडिशन बाजार में एन टॉर्क 125 रेस एडिशन के नाम से उतारा गया है। ये स्कूटर 8 रंगों में मिलेगा और इसका बॉडी पैनल रेड, ब्लैक और सिल्वर कलर में आया है। नए मॉडल में T शेप एलईडी डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें लगा है 1248 सीसी का इंजन लगा है जो 94 एचपी की शक्ति व 105 एनएम का टॉर्क देता है। आइए जानते हैं कि इस स्कूटर में क्या है खास। देखें ये वीडियो।