Bulletin Breaking News ग्वालियर के पास मिग 21 क्रेश, दोनों पायलट सुरक्षित

2019-09-25 38

भिंड और ग्वालियर सीमा के बीच गोहद के पास वायु सेना का मिग-21 विमान हुआ क्रैश। खेतों के बीच कीचड़ में गिरा विमान। दोनों पायलटों ने कूदकर बचाई जान। मौके के लिए सेना के आला अधिकारी हेलीकॉप्टर से रवाना। भिंड प्रशासन भी मौके पर पहुंचा वायु सेना ने दिए जांच के आदेश। ग्वालियर एयरवेज रूटीन एक्सरसाइज के लिए उड़ान मिग 21 ने भरी थी। जैसे ही लैंडिंग होने वाली थी उसी समय विमान में तकनीकी खराबी आई और विमान क्रैश हो गया।

Videos similaires