देशभर में एक बार फिर प्याज के दाम लोगों को रुलाने वाली कीमतों पर पहुंच चुके हैं. देश के कई शहरों में प्याज 80 रुपये किलो तक बिक रहा है. कुछ ही दिनों में प्याज की कीमतों में कई गुना इजाफा हो चुका है. जिसके चलते लोगों को अपनी जेब ढ़ीली करने पड़ रही है, वहीं सरकार के लिए भी ये चिंता का विषय बन सकता है.