लाचारी से घिरा रकबर का परिवार, नहीं छोड़ी इंसाफ की आस
2019-09-24
7,890
लिंचिंग के शिकार हुए रकबर की पत्नी असमीना बिस्तर पर लाचार पड़ी हैं. जब मैं उनसे मिलने हरियाणा के टपकन गांव पहुंची तो वो अपनी सबसे छोटी बेटी से कहती हैं कि- 'मनसीरा, तुम्हारे पापा कहां है... बताओ इन्हें... कहां है तुम्हारे पापा?'