बीवी जगी तो पति था गायब, खोजने पर घर के पास की झाड़ियों में मिली लाश

2019-09-24 53

body of husband found near bush of house

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की गर्दन पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं जिससे उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है और लोगों का कहना है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। पत्नी की अगर मानें तो रात को युवक घर में आराम से सोया हुआ था लेकिन जब सुबह उठी तो वह घर में नहीं था। बहुत खोजबीन के बाद युवक का शव घर के पास कुछ ही दूर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। युवक के शव को देख कर परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर पहुँची पुलिस ने अपनी जाँच शुरू कर दी है।

Videos similaires