मलाइका ने लिया #MakeYourMoov चैलेंज

2019-09-24 3,647

बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर इन दिनों #MakeYourMoov  चैलेंज ट्रेंड में है। यह चैलेंज #FitIndiaMovement के तहत किया जा रहा है ताकि लोग फिटनेस के प्रति जागरूक हो सकें। सेलेब्स भी  चैलेंज में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मलाइका अरोड़ा ने भी अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ईजी बेंच प्रेस करती हुई नजर आ रही हैं। उन्हें यह चैलेंज अर्जुन रामपाल ने दिया था जिन्होंने खुद अपना #MakeYourMoov वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था।