शिवपुरी. मंगलवार दोपहर 12 बजे एक छात्रा ने 80 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर जान दे दी। छात्रा के टंकी पर चढ़े होने की खबर लगते ही करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उसे समझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन, छात्रा पुलिस से बात करते-करते टंकी के पीछे की तरह चली गई और छलांग लगा दी। छात्रा ने ये कदम क्यों उठाया इस संबंध में अभी जानकारी नहीं है। पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।