क्लाइमेट एक्शन समिट में शामिल हुई 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग। यहां प्रेसिडेंट ट्रम्प को भी शामिल हाेने आना था। इसलिए सिक्युरिटी कारणों से ग्रेटा को वहां से हटाया गया। जैसे ही ट्रम्प हॉल में दाखिल हुए तो ग्रेटा ने अजीब एक्सप्रेशन दिया। ग्रेटा का ये एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रेटा स्वीडन की रहने वाली एक्टिविस्ट है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ मुहिम शुरू की है।