ट्रम्प बोले- ओबामा को नोबल प्राइज क्यों मिला, समझ नहीं आया

2019-09-24 999

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शिकायत की है कि उन्हें नोबेल पुरस्कार देने वालों के अन्यायपूर्ण रवैये की वजह से शांति का नोबेल पुरस्कार नहीं मिला। ट्रम्प ने सोमवार को पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के दौरान कहा, “अगर वे (नोबेल कमेटी) न्यायपूर्ण ढंग से नोबेल प्राइज दें, तो मुझे कई चीजों के लिए यह पुरस्कार मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।” उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को मिले नोबेल प्राइज पर भी सवाल उठाया। ओबामा को 2009 में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के 8 महीने बाद ही शांति पुरस्कार मिला था।