घायल को छोड़ लोग लूटते रहे टमाटर, मौत

2019-09-24 192

बालोद. छत्तीसगढ़  के बालोद जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस युवक की जान बचाई जा सकती थी लेकिन लोगों ने उसकी मदद करने की बजाए अपना फायदा देखा। दरअसल यहां चरामा-गुरुर हाइवे पर सोमवार की सुबह टमाटर से भरी पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे तेज रफ्तार पिकअप पलट गई और बाइक सवार सूर्यकांत नेताम बुरी तरह से घायल हो गया। काफी देर तक वह यहीं पड़ा रहा। पास के ग्रामीण सड़क पर बिखरे टमाटर को उठाकर भागते रहे।

Videos similaires