ओढ़नी गाने में थिरके मौनी-राजकुमार

2019-09-24 19

बॉलीवुड डेस्क. मेड इन चाइना का पहला गाना ओढ़नी रिलीज हो गया है। गाने में मौनी रॉय और राजकुमार थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को दर्शन रावल और नेहा कक्कड़ ने गाया है। फिल्म में राजकुमार एक गुजराती बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, मौनी उनकी पत्नी के रोल में हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।