rajsthani women held hostage over suspicion in child lifter in chandauli
चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में राजस्थानी परिवार को बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार होना पड़ा। लोगों ने बच्चा चोरी का अफवाह फैला कर परिवार की पांच महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दिया, जिससे महिलाओं को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ा।