अलवर. सोमवार दोपहर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल परिसर में स्थित क्योरवेल डायग्नोस्टिक लैब के काउंटर में घुसे एक युवक ने दराज से रुपए चुराए। इसके बाद वह बाजार गया और नए कपड़े खरीदे। इन्हीं नए कपड़ों को पहनकर वह फिर से अस्पताल पहुंचा तो उसे लैब के स्टाफ ने पहचान लिया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक की पहचान अस्पताल की लैब में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों से हुई। पकड़ा गया युवक स्कीम नंबर 2 निवासी अमित कपूर है। चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।