Jharkhand के Khunti में mob-lynching में एक शख्स की हत्या । वनइंडिया हिंदी

2019-09-23 249

Frequent mob lynching incidents are coming up in Jharkhand. This time a mob attacked three people on suspicion of cow slaughter in Khunti district. One person died in the attack, while two were seriously injured. The injured are undergoing treatment in the hospital. While the police took action, arrested five people.

झारखंड में लगातार मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार खूंटी जिले में भीड़ ने गोहत्या के शक में तीन लोगों पर हमला कर दिया। हमले में एक शख्स ने दम तोड़ दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

#KhuntiMoblynching #MobLynching #Jharkhand