कठुआ से उन्नाव तक, जिन्हें नाज है हिंद पर वो कहां हैं?
2019-09-23 73
रेप की दो दिल दहलाने वाली घटनाओं ने एक बार फिर भारत की अंतरात्मा को घायल कर दिया है. आज अगर गुरु दत्त जिंदा होते, तो मुझे पूरा यकीन है कि वो प्यासा के उस दिल दुखाने वाले गीत की शुरुआत इन लाइनों से करते-जिन्हें नाज है हिंद पर वो कहां हैं ?