परिंदे गाना भर देगा जोश

2019-09-23 11

बॉलीवुड डेस्क. अपकमिंग फिल्म 'प से प्यार फ से फरार' का दूसरा गाना परिंदे रिलीज हो गया है। यह गाना खेल-भावना पर आधारित है। भावेश कुमार अपने मैच के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं और दूसरी तरफ यह हमारे समाज की सच्चाई को दर्शाता है कि कैसे जाति की राजनीति के कारण खिलाड़ियों का जीवन खराब हो जाता है। फिल्म 18 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी।