देखिए अमेज़न के डायरेक्टर सेलर इक्सपीरियन्स, प्रनव भसीन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।

2019-09-23 153

अमेजन हर बार की तरह इस बार भी अपने ग्राहकों के लिए न्यू फेस्टिव सीजन की बड़ी सौगात लाने की तैयारी कर चुका है। 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक चलने वाली इस
'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल' डील में ग्राहकों को 20 करोड़ से भी ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जाएंगे।इस सेल के दौरान देश के सभी ग्राहकों को उनकी जरूरत का हर सामान एक बटन दबाते ही उपलब्ध हो जाएगा। इस धमाकेदार डील के बारे में हमने खास बातचीत की अमेज़न केडायरेक्टर, सेलर इक्सपीरियन्स, प्रनव भसीन से, देखिए ये पूरा इंटरव्यू।

Videos similaires