Gear up: बदलते समय के साथ बदल रहे हैं टायरः विक्रम मल्होत्रा

2019-09-23 1

जेके टायर ने हाल ही में अपने 500वें ब्रांड शॉप की शुरुआत की है, अपनी सफलता को हमारे साथ एक खास इंटरव्यू में साझा किया जेके टायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर विक्रम मल्होत्रा ने। विक्रम ने जेके टायर की कई योजनाओं के साथ-साथ अपनी उस मार्केटिंग रणनीति का भी खुलासा किया जिसके तहत वो अपना प्रचार प्रसार करते हैं। देखें गियर अप के साथ उनका ये खास इंटरव्यू।