rajasthan/driver-conductor-burnt-alive-after-two-trola-accident-in-pali
पाली। राजस्थान के पाली में राजमार्ग 162 पर रविवार रात गांव पिपलिया के पास दो ट्रोलों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों ट्रोलों के डीजल टैंक फट गए और जोरदार धमाका हुआ। इसी दौरान ट्रोलों ने आग पकड़ ली। एक ट्रोले में सवार चालक व खलासी आग में जिंदा जल गए। वहीं दूसरे ट्रोले के चालक-खलासी सकुशल उतर भाग छूटे।