बॉलीवुड डेस्क. विक्रम भट्ट की अगली हॉरर फिल्म घोस्ट का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी लंदन में रहने वाले एक बिजनेसमैन की है जिसकी बीवी का कत्ल हो जाता है। क़त्ल का इंतेजाम पति पर लगता है जिसकी भूमिका शिवम भार्गव निभा रहे हैं। मामले की जांच करने एक लेडी ऑफिसर आती है जिसे शिवम से प्यार हो जाता है लेकिन जिस घर में दोनों रहते हैं वहां भूत-प्रेत औए आत्माओं का वास बताया जाता है। कई घटनाएं होती हैं जो इस ओर इशारा करती हैं। लेडी ऑफिसर की भूमिका में सनाया ईरानी हैं जो कि इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।