नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव

2019-09-23 182

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस बीच नक्सलियों ने एक बार फिर चुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास किया, हालांकि उनकी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है। कटेकल्याण क्षेत्र मेंं परचेली पोलिंग बूथ से करीब 200 मीटर दूर आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया। हालांकि नक्सल प्रभावित 10 पोलिंग बूथों में से 8 पर अभी तक एक भी वोट नहीं पड़ सके हैं।